Unity gives power to make the impossible things possible.
Unity gives power to make the impossible things possible.
सम्बोधन
माननीय सदस्यागणों को नमस्कार,
एसोसिएशन के द्वारा यह पोर्टल बनाने का मकसद सभी सदयों का विकास, संगठन में एकता , अखंडता, एक-दूसरे की सहायता तथा भाईचारा कायम करना है। एसोसिएशन सदस्यागणों के लिए यह पोर्टल उनके YTSK काउन्टर संचालन संबंधित सभीप्रकार भी समस्या, परेशानी, तकनीकी जानकारी, किसी रेलवे अधिकारी अथवा RPF द्वारा प्रताड़ना, या किसी सदस्य के साथ हुए घटना के संबंध में जानकारी , सहायता तथा समस्या के समाधान हेतु बनाया गया है। यह एसोसिएशन हमेशा से अपने संगठन के सदस्यों के लाभ, तथा उनके उत्थान के लिए अग्रसर है। एसोसिएशन आपके द्वारा किए गए YTSK के किसी भी प्रकार नियमों का उलँघन, यात्रियों अथवा रेलवे अधिकारियों के साथ दुर्व्यवहार, तत्काल तथा थोक टिकट बिक्री अथवा इसकी कालाबाजारी, यात्रियों से अवैध वसूली इत्यादि जैसे कामों में आपकी किसी भी प्रकार से कोई सहायता करने के लिए उत्तरदायी नहीं है। एसोसिएशन के किसी सदस्य के साथ कोई ज्यादती, अत्याचार हीन भावना का अनुसरण करते हुए आपको परेशान किये जाने के संबंध में हम हमेशा साथ हैं तथा एक दूसरे की सहायता करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। किसी भी कानूनी प्रक्रिया तथा परेशानी के समय में एसोसिएशन आपके लिए कानूनी मदद हेतु अधिवक्ता के द्वारा मदद करेगी।
1. भारतीय रेलवे तथा YTSK संचालक के साथ हुए लिखित अग्रीमेंट के अनुसार आप उन सभी प्रकार के सुविधाओं तथा नियमों की अक्षरशः पालन करें।
2. कभी भी स्थिति में YTSK के नियमों का उलंघन नहीं करें , ना हीं अपने काउंटर पर टिकट संबंधित अवैध काम को होने देने के लिए प्रोत्साहित करें ।
3. अपने सहयोगी कर्मचारियों को रेल यात्रियों के साथ शिष्टाचार, सहयोग, सेवा, मानवीय तथा यात्री के समक्ष आदर भवना के साथ व्यवहार करने की शिक्षा दें ।
4. याद रखें की आपके ग्राहक हमेशा एक कारोबारी के लिए भगवान का रूप होते हैं अतः उनसे किसी प्रकार की धोखाधड़ी या ज्यादा किया नहीं वसूलें ।
5. YTSK काउन्टर पर किसी भी प्रकार का अवैध कारोबार, IRCTC द्वारा तत्काल टिकट, कालाबाजारी, टिकट पर अंकित मूल्य से ज्यादा की मांग इत्यादि नहीं करें ।
6. YTSK से संबंधित सभी प्रकार के दस्तावेज, सहयोगियों के उपस्थिति, MR तथा उसकी की पावती/रसीद, प्रतिदिन का टिकट बिक्री विवरण इत्यादि दस्तावेजों को संभाल
कर सुरक्षित रखें।
7. रेल यात्रियों के लिए बुनियादी सुविधाये जैसे पीने का पानी, बैठने के लिए उपर्युक्त जगह, CCTV, सेनिटाइजर, महत्वपूर्ण सूचना बोर्ड जानकारी उपलब्ध कराएं ।
8. स्थानिय स्टेशन से सभी प्रकार के मेल एवं एक्स्प्रेस रेलगाड़ियों के आगमन तथा प्रस्थान समय , किराया तथा संबंधित की जानकारी का सूचनापट्ट अवश्य लगाए ।
9. अनपढ़ या काम पढ़े-लिखे रेल-यात्री की टिकट माँग पत्र को भरने में उसकी सहायता करें या खुद भर दें, हस्ताक्षर की जगह यात्री के अंगूठे का निशान लगवाकर उसका
नाम खुद लिखें।
अपनी समस्या हमें लिखें यदि..
1. किसी तकनीकी समस्या की वजह से परेशान हैं तथा रेलवे द्वारा इसका निदान करने में सहयोग प्राप्त नहीं हो रहा है ।
2. आपके अधिकारों का हनन हो रहा हो, तथा YTSK नियमावली के अनुसार आपको सुविधा / लाभ नहीं प्राप्त हो रहा है।
3. YTSK के लिए संशोधित नए नियमों का लाभ स्थानीय रेलवे अधिकारियों अथवा डिवीजन द्वारा प्राप्त करने में परेशानी हो रही है ।
4. स्थानीय रेलवे RPF द्वारा किसी भी झूठे केस में फँसाया जा रहा हो अथवा प्रताड़ित किया जा रहा है ।
5. YTSK नियमों के अनुसार दायित्वों का निर्वाहन के बावजूद रेलवे निगरानी दल द्वारा आपके साथ ज्यादती किया जा रहा है ।
6. किसी भी रेल अधिकारी, रेल RPF , निगरानी टीम के द्वारा YTSK काउन्टर में कैश की जानकारी लेने का कोई अधिकार नहीं है, यदि ऐसा करने के लिए दबाव बनाया
जाता है तो इसकी शिकायत करें ।
7. स्थानीय रेल अधिकारी, RPF, निगरानी अधिकारी द्वारा संशोधित नायमावली को नहीं मानने पर।
8. YTSK संचालक तथा सहयोगियों हेतु स्थानीय रेलवे स्पेशन पर YTSK संबंधित कार्यायकालापों जैसे MR जमा करने, टिकट रोल लेने हेतु तथा अन्य कार्यों के लिए YTSK
का फ़ोटो पहचान नहीं प्रदान किया जा रहा है।
अपने समस्या के साथ निम्नलिखित दस्तावेज संलग्न करे
1. स्वलिखित आवेदन जिसमें समस्या से संबंधित सम्पूर्ण जानकारी, परेशानी, इत्यादि साफ और सरल भाषा में लिखें ।
2. साक्ष्य - सुबूत के लिए संबंधित दस्तावेज , निमावली तथा आपके द्वारा रेलवे अधिकारियों या डिवीजन को किए गए पत्राचार की प्रति ।
3. संबंधित समस्या पर पूर्व काल में किए गए रेलवे अधिकारियों या डिवीजन को किए गए पत्राचार या पाए गए पत्रों के जवाब की प्रति ।
4. अन्य कोई भी जानकारी जिसमें आपकी समस्या से सीधा संबंध हो।
धन्यवाद
राज कुमार पंडित
( उपाध्यक्ष )
YTSK एसोसिएशन (रजि ० ), नई दिल्ली।
Hello members,
The purpose of making this portal is dedicated to all of by the association for the progress of all the members, to establish unity, integrity and brotherhood in the organisation. This portal has been created for the association members for information, assistance and resolution of any problem related to their YTSK counter operation, any problem, technical information, harassment by any railway officer or RPF, or incident with any other problem. . This association is always for the benefit of the members of its organisation and for your upliftment. The Association is not liable for any assistance, in case there is any violation of any rules by member, misbehaviour with passengers or railway officials, Tatkal and bulk tickets or its black marketing, illegal collection of passengers etc. We are always been together and committed to helping each other in case you are being harassed by railway officials, atrocities etc. In the time of trouble like any legal process, the association will help you through advocate for legal help. Please follow below points :
1. According to the written rules with Indian Railways and YTSK operator, you should follow all those facilities and points in letter and spirit.
2. Never violate YTSK rules or allow illegal ticket related work to happen at your counter.
3. Teach your fellow employees to treat railway passengers with courtesy, cooperation, service, humaneness and respect.
4. Remember that your customers are always the god of a business, so do not cheat or charge excessive taxes from them.
5. Do not do any kind of illegal business at YTSK counter, tatkal ticket by IRCTC, black marketing, demanding excess face value on the ticket etc.
6. Keep record of all documents related to YTSK like attendance of workers, MR receipts, acknowledgement, daily sales records etc.
7. Provide basic facilities like drinking water, suitable seating area, CCTV, sanitiser, important information board information for railway passengers.
8. Arrival and departure time of all mail and express trains from the local station, fare and related information must be put up on a notice board.
9. Help illiterate or physically challenged passenger during filling of the ticket requisition form. you can do fill it by yourself and can be put the
thumb impression of the passenger in place of signature. Write passenger's name by yourself by making a circle of the passenger's thumb
impression.
Write us your problem in-case:
1. When you are in troubled due to some technical problem and railway is not getting cooperation in resolving it.
2. Your rights are being violated, and you are not getting the facility / benefit as per YTSK rules.
3. There is a problem in getting the benefit of the revised new rules for YTSK by the local railway authorities or division.
4. When you are being implicated or harassed in any false case by the local railway RPF.
5. You are being subjected to excesses by the Railway vigilance team in spite of discharging the responsibilities as per YTSK rules.
6. No Railway Officer, Railway RPF, Surveillance Team have right to check/count cash at YTSK counter, if forced to do so. If they do, then report it.
7. For non-adherence to the revised manual by the Local Railway Officer, RPF, Monitoring Officer.
8. YTSK for operator and associates at local railway station for YTSK related activities like depositing MR, taking ticket roll and other works Photo
identity of is not being provided.
Attach the document with your written concerns :
1. Self written application in which all the information related to the problem etc. should be written in clear and simple language.
2. Evidence - A copy of the relevant documents, drafts and correspondence made by you to the railway officials or division for proof.
3. A copy of the reply to the correspondence made or received in the past to the Railway Officers or Division on the problem concerned.
4. Any other information directly related to your problem.
Thank you
Raj Kumar Pandit
(Vice President)
YTSK Association (Regd.), New Delhi.
Copyright © 2020 YTSK Association India - All Rights Reserved.
Designed & Developed by : Raj Kumar Pandit
Association congratulates all your honourable members on the successful completion of General Body Meeting through video conferencing meeting and the credit goes to all your distinguished members in the presence of our Chief Guest EDPM Neeraj Sharma & Sri Sanjay Manocha JDPM from Railway Board in today's successful meeting..
We hope that we will support each other like this, continue to share our grief and happiness and work for the upliftment of the YTSK governing brothers by the Railway Board and officials.
Thank you
Raj Kumar Pandit
(Vice President)
YTSK Association (Regd.)